छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

कोरिया जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की नई उड़ान, 25 वर्षों में दर्ज हुई ऐतिहासिक प्रगति

कोरिया । जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और गुणवत्तापूर्ण उपचार सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पिछले 25 वर्षों में निरंतर और ऐतिहासिक प्रगति दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वर्ष 2000 से 2025 के बीच अनेक उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की गई हैं। उप स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या 82 से बढ़कर 89, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 8 से बढ़कर 11, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 2 से बढ़कर 4 और जिला अस्पताल 100 बिस्तर क्षमता से बढ़कर 200 बिस्तर वाले अस्पताल के रूप में संचालित हो रहा है।

जिले में मातृ एवं शिशु अस्पताल, फर्स्ट रेफरल यूनिट, हमर लैब, एनआरसी, वायरोलॉजी लैब, डायलिसिस, सीटी स्कैन, सोनोग्राफी, ईको मशीन और ऑक्सीजन प्लांट जैसी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ स्थापित की गई हैं। राज्य का पहला वयोवृद्ध हेल्थ चेकअप सेंटर भी यहीं संचालित हो रहा है।
वर्तमान में जिले में 55 चिकित्सक, 11 विशेषज्ञ, 97 नर्सिंग स्टाफ, 16 लैब टेक्नीशियन, 93 एएनएम, 78 एमपीडब्ल्यू, कुल 10 एम्बुलेंस और 07 मुक्तांजलि वाहन सेवाएं दे रहे हैं।

जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 2,67,244 कार्ड जारी किए जा चुके हैं, जबकि आयुष्मान वय वंदना योजना के अंतर्गत 7,177 कार्ड बनाए गए हैं।

आयुष विभाग की उपलब्धियाँ

वर्ष 2000 में जिले में केवल 5 आयुर्वेद औषधालय थे, जो अब बढ़कर 7 हो गए हैं। पहले 5 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी और 2 फार्मासिस्ट कार्यरत थे, अब 7 चिकित्सा अधिकारी और 7 फार्मासिस्ट सेवाएं दे रहे हैं। सभी औषधालय नवीन भवनों में संचालित हैं।

जिला अस्पताल बैकुंठपुर में आयुष विंग संचालित है, जहाँ पंचकर्म उपचार जैसे स्नेहन, स्वेदन, कटिबस्ति, जानुबस्ति, अभ्यंग और शिरोधारा की सेवाएं दी जा रही हैं। वर्तमान में जिले में 7 आयुर्वेद, 4 होम्योपैथी और 2 यूनानी केंद्र संचालित हैं, जिनसे अब तक 8 लाख 88 हजार से अधिक मरीज लाभान्वित हो चुके हैं।

जिले के 7 आयुर्वेद औषधालयों में से 5 को आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में विकसित किया गया है। वहीं मोबाइल मेडिकल यूनिट (आयुष) के संचालन से ग्रामीण मरीजों को घर-घर उपचार का लाभ मिल रहा है।
प्रदेश सरकार लगातार गांवों से लेकर शहरों तक स्वास्थ्य अधोसंरचना, आधुनिक चिकित्सा और आयुष सुविधाओं के विस्तार के लिए काम कर रही है। पिछले 25 वर्षों की इस विकास यात्रा में कोरिया जिला स्वास्थ्य और आयुष क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति का उदाहरण बन गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button