
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर विशेष चेतावनी जारी की है। बुधवार को सूरजपुर, कोरिया, रायगढ़, बस्तर, कांकेर, बीजापुर, बालोद और धमतरी समेत 16 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात और तेज बारिश की आशंका जताई गई है।
इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए बस्तर जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाए हैं। बस्तर कलेक्टर एस. हरीश ने जगदलपुर सहित पूरे जिले के सभी स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश दिया है। जिला प्रशासन का कहना है कि छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटे छत्तीसगढ़ के कई इलाकों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और बिजली गिरने की आशंका वाले क्षेत्रों से दूर रहें।
आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।