बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
हाई कोर्ट ने विराट कोहली और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को भेजा नोटिस, ऑनलाइन रम्मी गेम से जुड़ा है मामला

केरल हाई कोर्ट ने विराट कोहली और अभिनेत्री तमन्नाह भाटिया व अभिनेता अजु वर्गीज को नोटिस भेजा है। बताया गया कि एक याचिका डाली गई, जिसमें ऑनलाइन रम्मी गेम पर कानूनी रोक लगाने की मांग की गई है। इस संबंध में तीनों हस्तियों को नोटिस जारी किया गया है, क्योंकि वे ऑनलाइन रम्मी गेम के ब्रांड एंबेसडर हैं।जानकारी मिली है कि इन गेम पर जुआ को बढ़ाया देने और TV पर सिर्फ जीते हुए व्यक्तियों को ही दिखाने का आरोप है, जब्कि हर रोज कई लोग इनमें खूब रुपये हारते हैं।