छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : ओडिशा के निकट चक्रवाती सिस्टम से जगी बारिश की उम्मीद

रायपुर : राज्य में आगामी चौबीस घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें अथवा हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इसके अलावा राज्य में फिलहाल आने वाले दो दिनों के बाद अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग से जारी नियमित रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में एक द्रोणिका बनी हुई है जो कि उत्तर-पश्चिम राजस्थान से लेकर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। यह द्रोणिका दक्षिणी हरियाणा, दक्षिणी उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड के ऊपर से होता हुआ गांगई क्षेत्र तक जा रही है।

741955 titli ndma

 

इसके अलावा एक चक्रवाती सिस्टम भी बन गया है जो कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, इसके आसपास के इलाकों के साथ ही ओडिशा के तटीय इलाकों के अलावा गांगई क्षेत्र के ऊपर 7.6 किमी की ऊंचाई पर बना हुआ है। मौसम विभाग की माने तो यह चक्रवाती घेरा आगामी 48 घंटों के दौरान धीरे-धीरे कम दबाव क्षेत्र के रूप में तब्दील हो जाएगा और ओडिशा के तटीय इलाके और आसपास के इलाकों में सक्रिय हो जाएगा। यदि ऐसा होता है तो निश्चित रूप से प्रदेश में एक बार फिर से झमाझम बारिश शुरू हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़े –  रायपुर : मानसून के विलंब से आगमन और अवर्षा की स्थिति की कृषि मंत्री ने समीक्षा की

इधर प्रदेश में मानसून पर लगे बे्रक से अधिकतम तापमान का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। बारिश के दौरान अधिकतम तापमान का आंकड़ा 26 डिग्री तक जा पहुंचा था जो कि बारिश न होने से धीरे-धीरे बढ़कर अब 37 डिग्री को पार कर गया है। इससे प्रदेशवासियों को एक बार फिर से जेठ की गर्मी जैसे एहसास होने लगा है। वहीं प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में भी अधिकतम तापमान का आंकड़ा तेजी से बढ़ गया है। बारिश न होने से जुलाई माह भी अपै्रल-मई जैसी तपिश का एहसास करा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button