छत्तीसगढ़रायगढ़

रायगढ़ : छग में भी हो परशुराम जयंती पर अवकाश की मांग

रायगढ़ : छ.ग. में ब्राम्हणों की संख्या काफी अधिक है जो हर वर्ष अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम की जयंती पर शोभायात्रा हर जिले में निकालता है। इस वर्ष राजस्थान सरकार के द्वारा भगवान परशुराम की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, इसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी अवकाश घोषित करने की मांग की जा रही है। ब्राम्हण समाज के वरिष्ठ सदस्य रामचंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मांग करते हुए कहा है कि ब्राम्हण समाज अपने पूर्वज भगवान परशुराम की जयंती पर हर जिले में विराट शोभायात्रा निकालकर धूमधाम से उनकी जयंती को मनाता है।

सभी समाज के पूर्वजों या पथ प्रदर्शकों के जयंती के अवसर पर छुट्टी दी जाती है ताकि सभी अपने पूर्वजों की जयंती को बेहतर तरीके से मना सके, लेकिन परशुराम जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ में अभी तक अवकाश घोषित नहीं किया गया है। यह अवकाश ऐच्छिक रूप में बताया गया है, अर्थात कलेक्टर चाहे तो दे सकता है अथवा अवकाश नहीं माना जायेगा। साथ ही ऐच्छिक अवकाश अलग-अलग जिले में हो सकता है या नहीं भी हो सकता है। अत: विप्र रामचंद्र शर्मा ने डॉ. रमन सिंह से गुहार लगाते हुए उम्मीद जताई है

कि छ.ग. के लाखों ब्राम्हणों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए छ.ग.शासन भी राज्य में भगवान परशुराम जी की जयंती के अवसर पर ऐच्छिक अवकाश को शासकीय अवकाश के रूप में घोषणा की जाये ताकि सभी ब्राम्हण बंधु तन-मन-धन से सभी विप्र भगवान परशुराम जी की जयंती को पूरा समय देकर धूमधाम से मना सकें। इस मांग पर सभी विप्रजनों ने सहमति जताई है और सोमवार को इस संबंध में कलेक्टर महोदया को व रायगढ़ विधायक रोशनलाल अग्रवाल को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपने का भी निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button