छत्तीसगढ़दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा : मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत मटेनार में 151 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे

दंतेवाड़ा,: प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार गांव,गरीब और किसानों के हित में अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। इन कल्याणकारी योजनाओं से लाभन्वित होकर निर्धन परिवारों को विकास की ओर अग्रसर होने का अवसर मिल रहा है। दंतेवाड़ा जिले के दूरस्थ क्षेत्र में यह सामूहिक कन्या विवाह में आज 151 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधकर गृहस्थ जीवन में कदम रख रहे हैं। यह सब राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से फलीभूत हुआ है, जो सरकार की गरीब परिवारों की सेवा करने की कटिबद्वता को दर्शाता है। यह बात सांसद बस्तर  दिनेश कश्यप ने दंतेवाड़ा ब्लाक के मेटनार में सामूहिक कन्या विवाह समारोह में नव-वर बधुओं को सुखमय दाम्पत्य जीवन का आर्शीवाद देते हुए कहा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष  कमला नाग, सदस्य राज्य युवा आयोग  संग्राम सिंह राणा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर  सौरभ कुमार, जिला पंचायत सीईओ  जगदीश सोनकर तथा अन्य अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर सांसद बस्तर  दिनेश कश्यप ने राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए इन योजनाओं से लाभन्वित होने का आग्रह नव-वर बधुओं तथा ग्रामीणों से किया। वहीं युवाओं को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के जरिये हुरनमंद बनकर स्वरोजगार स्थापित करने की समझाईश दी। उन्होने भारत सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयासों को रेखांकित कर कहा कि भारतीय रेल में 10वीं उत्तीर्ण युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर सुलभ हैं। सांसद  कश्यप ने दंतेवाड़ा जिले में कडकऩाथ कुक्कुटपालन और ई-रिक्षा संचालन के लिए महिलाओं को आगे आकर सहभागिता निभाने का आग्रह किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष  कमला नाग ने स्थानीय गोंडी बोली में सम्बोधित करते हुए एक नये जीवन में कदम रखने के लिए नव-वर बधुओं को आर्शीवाद दिया तथा निरंतर विकास की दिशा में बढऩे की शुभकामनाएं दी। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक  अभिमन्यु सोनी ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कन्यादान योजना से गरीब परिवारों की इन बेटियों के विवाह को देखकर एक अद्भुत खुशी हो रही है। अब ये निर्धन पविार अपनी बेटियों के विवाह हेतु चिंतामुक्त हो गये हैं। उन्होने शासन की योजनाओं का विस्तारपूर्वक जानकारी देते लाभन्वित होने का आग्रह किया। आरंभ में सभी अतिथियों का परिम्परिक लोकनृत्य के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। इसके पश्चात गायत्री परिवार के पदाधिकारियों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ वैवाहिक रस्म को पूरा कराया। इस मौके पर दाम्पत्य सूत्र में बंधे नव-वर बधु चंदेनार निवासी बचनू और मटेनार की सुकड़ी तथा बड़े कारली के लुदरू एवं मुरनार की पांडरी ने सामूहिक कन्या विवाह के पहल को सराहनीय निरूपित का सरकार को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर नव विवाहित जोड़ों को घरेलू उपयोग की सामग्री तथा मोबाईल उपहार में भेंट किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या ग्रामीणजन और वर बधु के परिवारजन मौजूद थे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button