ज्योतिषदेशबड़ी खबरें

Horoscope 5 June: गृहों की दशाएं खराब हैं, जरा संभलकर चलें, जानें आज का राशिफल

Horoscope 5 June: ग्रहों की स्थिति- सूर्य और शुक्र वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा वृश्चिक राशि में गोचर में हैं। धनु राशि में केतु हैं।  राहु और बुध मिथुन राशि में हैं। गुरु और शनि दोनों ही मकर राशि में हैं। चंद्रमा नीच के हैं। मंगल कुंभ राशि में गोचर में हैं। शुक्र, गुरु और शनि वक्री हैं। बचकर चलना होगा। ग्रहों की स्थिति खराब है। बहुत किसी प्रकार का कोई रिस्‍क न लें।

राशिफल-
मेष-

शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देंलाल वस्‍तु पास रखें।। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति पहले से बेहतर दिख रही है।स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देना बहुत जरूरी है।

वृषभ-

व्‍यवसायिक लाभ मिलेगा लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य पर बहुत ध्‍यान देने की जरूरत है। मां काली की अराधना करते रहें। जीवनसाथी से नजदीकियां बढ़ेंगी। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा नहीं है।व्‍यापार मध्‍यम से बेहतर की ओर है।

मिथुन

ग्रहों की बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। हरी वस्‍तु पास रखें। प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम ही है। कुल मिलाकर बहुत सावधानी पूर्वक चलें।

कर्क

प्रेम के लिए मध्‍यम समय है। स्‍वास्‍थ्‍य भी बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है। बहुत जरूरत है कि थोड़ा बचकर ही पार किया जाए। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। लिखने-पढ़ने के लिए मध्‍यम समय है। किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें। भगवान शिव की अराधना करें।

सिंह-

अच्‍छी स्थिति दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम की स्थिति खराब है। व्‍यवसायिक स्थिति मध्‍यम से बेहतर है। पराक्रमी बने रहेंगे। योजनाओं को कार्यरूप देने की कोशिश करेंगे।

कन्‍या-

शारीरिक स्थिति नरम-गरम बनी हुई है। खराब नहीं कही जाएगी। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यवसायिक तौर पर मध्‍यम कहा जाएगा। पीली वस्‍तुओं का दान करें। ठीक ठाक स्थिति कही जाएगी। उर्जा का संचार हो रहा है।
तुला-

व्‍यवसायिक स्थिति भी नरम गरम बना रहेगा। शनिदेव को प्रणाम करते रहें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। एक दूरी बनी रहेगी।

वृश्चिक-

जिस चीज की जरूरत होगी। उसकी उपलब्‍धता होगी। अच्‍छी स्थिति कही जाएगी आपकी। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यवसाय दोनों ठीक है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम चल रही है। भाग्‍यवर्धक दिनों का निर्माण हो रहा है। भाग्‍यवश कोई काम बनेगा।

धनु-
स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यवसायिक स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। थोड़ा बचकर पार करें। आने वाला दिन आपका है। बिल्‍कुल परेशान न हों। पीली वस्‍तु पास रखें। चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। खर्च की अधिकता है।

मकर-योजनाएं फलीभूत होंगी। रुका धन वापस मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम मध्‍यम है। मां काली की अराधना करते रहें।
कुंभ-

उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। व्‍यवसायिक स्थिति सुधरेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम में तू-तू,मैं-मैं हो सकती है। शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा।
मीन

प्रेम की स्थिति ठीक ठाक है। कुल मिलाकर मध्‍यम से बेहतर की ओर जा रहे हैं। भगवान शिव की अराधना करते रहें। भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है।

Horoscope 5 June:

आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये

CG corona Update  और MP Corona Update  देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें

National न्यूज  Chhattisgarh  और Madhyapradesh  से जुड़ी  Hindi News  से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर  subscribe करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button