बड़ी खबरेंज्योतिष

राशिफल 6 दिसंबर 2020: वृषभ राशिवाले करें धैर्य से काम, कर्क राशिवालों के लिए प्रेम की स्थिति अच्छी

राशिफल-
मेष
स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। संस्‍कार पर जरूर ध्‍यान दें। अपने मार्ग से कुमार्ग की ओर विचलित न हों। दिमागी चंचलता और संतुलन पर ध्‍यान दें। मां काली की शरण में बने रहें। भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी पर विचार कर सकते हैं

वृषभ – 

धैर्य के साथ काम करें। संतुलन बनाकर चलने की जरूरत है। वित्‍तीय स्थिति करीब-करीब ठीक रहेगी।सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। आगे बढ़ रहे हैं आप। शारीरिक स्थिति ठीक है। मानसिक स्थिति पर जरूर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति मध्‍यम दिख रही है। गणेश जी की वंदना करते रहें।

मिथुन –

सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य साथ देगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी कही जाएगी। अक्रामकता पर काबू रखें। बजरंग बाण का पाठ करें। अच्‍छा होगा।

कर्क – 

सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य साथ देगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी कही जाएगी। अक्रामकता पर काबू रखें। बजरंग बाण का पाठ करें। अच्‍छा होगा। शारीरिक स्थिति पर जरूर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है।। यह आपको संबल प्रदान करेगा। बाकी वित्‍तीय स्थिति और व्‍यवसायिक स्थिति सही चलती रहेगी। गणेश जी की वंदना करते रहें।

सिंह

शारीरिक स्थिति में कुछ न कुछ खराब प्रभाव चलता रहेगा। इसका ध्‍यान रखें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। संतान पक्ष पर ध्‍यान दें। मन अज्ञात भय से ग्रसित रहेगा। वित्‍तीय स्थिति अच्‍छी है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या – 

प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। संतान पक्ष पर ध्‍यान दें। वित्‍तीय स्थिति अच्‍छी है। पीली वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल दें।मन अज्ञात भय से ग्रसित रहेगा। शारीरिक स्थिति में कुछ न कुछ खराब प्रभाव चलता रहेगा। इसका ध्‍यान रखें।

तुला – 

राजनैतिक लाभ की ओर जा रहे हैं। सरकारी तंत्र से उम्‍मीदें पूरी होंगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम में तेजी से बदलाव चल रहा है। उसे स्‍वीकार करें। वित्‍तीय स्थिति थोड़ी मध्‍यम चलेगी। पीली वस्‍तु का दान करें। शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। व्‍यवसायिक लाभ, नौकरी में तरक्‍की, पिता का साथ, स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। शनिदेव की अराधना करें।

वृश्चिक –

 भाग्‍य साथ देगा। भाग्‍यकारी अथवा लाभकारी यात्रा का योग बन रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थ्‍िाति थोड़ी सी मध्‍यम चलेगी। बाकी व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु –

 मन पर कंट्रोल करने की जरूरत है। मन एक अंजान या अज्ञात भय से परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम करीब-करीब ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही चलेंगे। मन परेशान रहेगा। इसका ध्‍यान रखें। काली वस्‍तु का दान करें। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर – 

जीवन में प्रेम का अच्‍छा तालमेल रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। विद्यार्थियों के लिए यह अच्‍छा समय है। नए प्रेम के आगमन का भी यह समय है। कुछ लिखना-पढ़ना चाहते हैं तो यह अच्‍छा समय है। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

कुंभ – 

आप अपने विरोधी को दबा ले जाएंगे। उनका शमन करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। बस प्रेम पर और संतान पक्ष पर ध्‍यान दें। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन – 

जीवन में प्रेम का अच्‍छा तालमेल रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। विद्यार्थियों के लिए यह अच्‍छा समय है। नए प्रेम के आगमन का भी यह समय है। कुछ लिखना-पढ़ना चाहते हैं तो यह अच्‍छा समय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button