छत्तीसगढ़

रविवि में हुई कबड्डी प्रतियोगिता,महिला वर्ग में टेगौर और पुरुष वर्ग में आजाद हाउस ने जीता मुकाबला

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के शारीरिक शिक्षण अध्ययन शाला में शनिवार को कबड्डी इंटरामुरल( पुरुष/महिला ) प्रतियोगिता हुई। इस इंटरामुरल में शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रीता वेणुगोपाल, प्रो.सीडी.अगासे, प्रो. राजीव चौधरी एवं डॉ. आरके मिश्रा सहित विभाग के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक और सभी छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में विभाग के चारों हाउसेस- अशोका हाउस,टैगोर हाउस, शिवाजी हाउस और आजाद हाउस ने बढ़ चढ़कर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इंटरामुरल में महिला वर्ग में चौथे स्थान पर अशोका हाउस, तीसरे स्थान पर शिवाजी हाउस , उपविजेता आजाद हाउस और विजेता टैगोर हाउस रहे। पुरुष वर्ग में चौथे स्थान पर अशोका हाउस,तीसरे स्थान पर शिवाजी हाउस,उपविजेता टैगोर हाउस और विजेता आजाद हाउस रहे। सभी विजेताओं को प्रो. सीडी आगाशे ने मेडल और कप देकर पुरस्कृत किया। आभार प्रकट गुनीता राणा समन्वयक इंटरामुरल ने किया।मंच संचालन चांदनी रायगढ़ ने किया।

IMG 20220409 WA0156
IMG 20220409 WA0157

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button