उरला की डामर फैक्ट्री में भीषण आग, 5 किलोमीटर तक दिखा काले धुएं का गुबार

रायपुर। राजधानी के औद्योगिक क्षेत्र उरला में शनिवार दोपहर एक डामर फैक्ट्री में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग इतनी भयावह थी कि काले धुएं का घना गुबार पांच किलोमीटर दूर तक नजर आया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फैली तेजी से
जानकारी के मुताबिक, आग वेस्टर्न तार प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में लगी, जहां डामर निर्माण का कार्य किया जाता है। दोपहर करीब 12 बजे फैक्ट्री में काम चल रहा था, तभी बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ। चिंगारी ने तुरंत आग का रूप ले लिया और वहां मौजूद ज्वलनशील पदार्थों ने आग को और भड़का दिया।
दमकल की टीमों ने संभाला मोर्चा
फैक्ट्री प्रबंधन की सतर्कता के चलते वहां मौजूद कर्मचारियों और आसपास के लोगों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। आस-पास के पावर प्लांट्स से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं और करीब चार से पांच दमकल वाहनों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जनहानि नहीं, लेकिन जांच जारी
खुशकिस्मती से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। उरला थाना प्रभारी बीएल चंद्राकर के मुताबिक, घटना की जांच जारी है और यह देखा जा रहा है कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का पालन हुआ था या नहीं।
इलाके में दहशत का माहौल
भयंकर धुएं और आग की लपटों के चलते आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। लोगों ने अपने घरों से निकलकर घटनास्थल की ओर देखा, लेकिन प्रशासन ने हालात को तुरंत नियंत्रण में लेकर किसी बड़ी अनहोनी से बचा लिया।