छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
बिलासपुर: बंद कमरे में जलकर मर गई युवती, किसी को पता क्यों नहीं चला ?

बिलासपुर, जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मटसगरा में एक घर के बंद कमरे में एक युवती की जली हुई लाश मिली है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका दुकालहीन यादव 18 वर्षीय की आज बंद कमरे में जली हुई अवस्था में लाश मिली। मृतका के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या मानकर ही चल रही है। पंचनामा कार्यवाही के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की तफ्तीश जारी है।