छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
भूपेश सरकार के सौ दिन पूरे, ट्वीट कर लिखी कविता
रायपुर
- मुख्यमंत्री भूपेश की सरकार ने सौ दिन पूरे कर लिए हैं.
- इन सौ दिनों में भूपेश बघेल ने जनघोषणा-पत्र में किए वादे को निभाया है.
- शेष बचे वादे को कार्यकाल में करने का वचन दिया है. किसानों को बोनस, समर्थन मूल्य देने से गांवों में खुशहाली है.
- बस्तर में किसानों की जमीन वापस की गई है.
- देश में पहली बार अधिग्रहित जमीन दी गई.
- सौ दिन होने पर भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर एक कविता लिखी है.
- उन्होंने अपने काम और विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है. ट्वीट में ये कविता लिखी- जहां फैल रही ख़ुशहाली है, किसानों के चेहरे पर लाली है. जहां वनाधिकार कानून मजबूत है, चप्पल बांटने को न कोई मजबूर है. बिजली बिल भी जहां सस्ती है, रोशनी के लिए न आंखें तरसती हैं. जहां भ्रष्टों में आतंक है और ईमानदार स्वतंत्र हैं. यही ‘सौ दिनों’ की कहानी है, बहुत कुछ करना अभी बाकी है.
जहां फैल रही ख़ुशहाली है
किसानों के चेहरे पर लाली हैजहां वनाधिकार कानून मजबूत है
चप्पल बांटने को न कोई मजबूर हैबिजली बिल भी जहां सस्ती है
रोशनी के लिए न आंखें तरसती हैंजहां भ्रष्टों में आतंक है
और ईमानदार स्वतंत्र हैंयही 'सौ दिनों' की कहानी है
बहुत कुछ करना अभी बाकी है।— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 26, 2019