मैं नहीं चाहती मेरे बच्चे मेरी तरह जिंदगी जिएं

फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई में सोमवार रात एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म की कास्ट और क्रू शामिल हुए। इस दौरान कंगना रनौत बेहद स्टाइलिश अंदाज में दिखीं। कंगना ने मीडिया से भी बात की और इस दौरान वह अपने किरदार, जिंदगी और झांसी की रानी के बारे में भी बात करती नजर आईं।
ये खबर भी पढ़ें – पहली बार पर्दे पर मां बनेंगी कंगना रनौत
कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई और खुद की जिंदगी पर बात करते हुए कहा, आप नहीं चाहेंगे कि किसी को भी ऐसी जिंदगी मिले। मेरी जिंदगी के साथ भी कुछ ऐसा ही है। मैं नहीं चाहती कि मेरे बच्चे मैंने जैसा जीवन जिया और जो जी रही हूं वैसी जिंदगी जिएं। उन्होंने आगे कहा, पता नहीं क्यों लेकिन मुझे हर चीज के लिए लडऩा पड़ता है। जब से मैंने जन्म लिया है तभी से मैं हर चीज को पाने के लिए लड़ रही हूं।
ये खबर भी पढ़ें – मेंटल है क्या के लिए वॉइसओवर आर्टिस्ट बनीं कंगना
मेरे और मेरे किरदार के बीच में भी यही समानता है। मुझे बिना लड़ाई के कुछ नहीं मिलता है। अगर आप मुझसे पूछें तो मुझे इस बात पर न गर्व है और ना ही शर्म। मैं इस जीवन के साथ ठीक हूं।बता दें कि, मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी अगले साल 25 जनवरी को रिलीज की जाएगी। यह फिल्म भी पिछले दिनों काफी विवादों में आई, इसमें से एक विवाद इसकी और फिल्म सुपर-30 की रिलीज डेट एक होना भी था, जिसमें रितिक रोशन लीड रोल में हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=COvtJr4SKhE