छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
छत्तीसगढ़ मे रहना है तो भूपेश टैक्स देना होगा

रायपुर
- भाजपा के टि्वटर पेज से आज एक टि्वट जारी हुआ, जिसमें भूपेश टैक्स का जिक्र किया गया है।
- इसके साथ ही एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जो कोरबा के कोल प्रक्षेत्र का है।
- इस वीडियो के साथ एक संदेश है जो कविता के अंदाज में है।
इसमें लिखा है-
छत्तीसगढ़ में रहना है रिलैक्स, तो दो भूपेश टैक्स।
गली-गली घूम रहे भूपेश के बंदे
व्यापारियों से बटोर रहे रोज चंदे।
अपनों को देते हैं हिन्ट
थोड़ा थोड़ा बढ़ाओ प्रिन्ट।
सब चलता है, भूपेश राज में
छग में रहना है रिलैक्स
तो दो भूपेश टैक्स।-गली-गली घूम रहे भूपेश के बंदे
व्यापारियों से बटोर रहे रोज चंदे ।-अपनों को देते हैं हिन्ट
थोड़ा थोड़ा बढ़ाओं प्रिन्ट ।-सब चलता है, भूपेश राज में https://t.co/exGuzEPQHv
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 2, 2019
- इस कविता के साथ एक और संदेश टि्वट किया गया है जिसमें लिखा है- शराबबंदी का ढोल पीटने वाली भूपेश सरकार प्रिंट रेट में 10 से 50 रुपये तक बढ़ाकर शराब बेच रही है। अब कोयले से भी हाथ काला करना है ठाना। 10 रुपये प्रति टन ट्रान्सपोटर्स से है मांगा।
- इस टि्वट को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुन्दरानी ने कहा कि भूपेश सरकार की वजह से छत्तीसगढ़ अराजकता का गढ़ बन रहा है। कांग्रेस की सरकार बनते ही सौ दिनों में छत्तीसगढ़ के अंदर चहुंओर अराजकता, भय और आतंक का वातावरण निर्मित हो गया है।
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इशारों पर शराब का अतिरिक्त मूल्य भूपेश टैक्स के रूप में वसूला जा रहा है वहीं ताजा मामले में कोरबा के इनके मंत्री के नाम पर कोयला व्यापारियों से जयसिंह टैक्स की वसूली के दौरान बलवा और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
- प्रदेश में फैले इस अराजकतापूर्ण वातावरण से प्रदेश की जनता त्रस्त है और व्यापारी इनके नाम पर टैक्स देने मजबूर हैं। शायद इसीलिए कहना पड़ रहा है कि छत्तीसगढ़ में रहना है तो भूपेश टैक्स देना होगा।