पुलिस नोटिस को नजरअंदाज कर सुबह से प्रचार करते नजर आए ब्रह्मानंद नेताम
भानुप्रतापपुर उपचुनाव
रायपुर/कांकेर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव को दोनों पार्टी सेमीफाइनल मान कर चल रही है जिस कारन सियासी बवाल मचा हुआ है। बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद को रेप के आरोप में गिरफ्तार करने के लिए झारखंड पुलिस चारामा पहुंची हुई है। पुलिस टीम ने मंगलवार सुबह नेताम के घर नोटिस चस्पा कर 10 बजे तक कांकेर थाना में उपस्थित होने का नोटिस जारी किया था। ब्रह्मानंद नेताम थाना तो नहीं पहुंचे बल्कि सुबह से ही भानुप्रतापपुर में प्रचार करते नजर आए। बता दें कि झारखंड पुलिस सोमवार से कांकेर में है। सोमवार को पुलिस ने गैंगरेप के तीन अन्य आरोपी नरेश सोनी,दीपांकर सिन्हा और केशव सिन्हा के घर में दबिश दी थी,लेकिन तीनों अपने घर पर नहीं थे। नाबालिग के यौन शोषण के आरोप के बाद झारखंड की पुलिस भाजपा के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को ढूंढ रही है। भाजपा पूरी कोशिश में है कि उनका प्रत्याशी गिरफ्तार न हो। सोमवार से ही प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को पार्टी अपने सेफ हाउस में रखा है।