देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

अब तबस्सुम ने प्रेमी के लिए पति का पेट काटकर तेजाब से जलाया, दिल दहल जाएगा ये खबर पढ़कर

अलीगढ़ में पत्नी ने प्रेमी संग की पति की हत्या, शव को जलाया

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। जिले के छर्रा थाना क्षेत्र के धनसारी गांव में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। 29 वर्षीय युसूफ खान का शव पांच दिन बाद कासगंज के नगला छत भट्टा इलाके में जली हुई हालत में बरामद हुआ।

पति की पहचान छिपाने को चेहरा जलाया गया तेजाब से

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी तबस्सुम और उसके मायके का युवक दानिश, जो उसका प्रेमी बताया जा रहा है, दोनों ने मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद शव की पहचान न हो सके, इसके लिए चेहरा तेजाब से जला दिया गया।

29 जुलाई से लापता था युसूफ

युसूफ खान 29 जुलाई को रोज की तरह टिफिन लेकर मंडी मजदूरी के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। थक-हारकर पिता भूरे खां ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

5 दिन बाद कासगंज में मिला शव

करीब पांच दिन बाद कासगंज जिले के थाना ढोलना क्षेत्र में नगला छत भट्टा के पास एक जली हुई लाश बरामद हुई। सूचना पर छर्रा पुलिस और युसूफ के परिजन मौके पर पहुंचे। शरीर पूरी तरह क्षत-विक्षत था और चेहरा तेजाब से जला हुआ था। काफी प्रयासों के बाद मृतक की पहचान युसूफ खान के रूप में हुई।

प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह

मृतक के भाई आमिर ने बताया कि भाभी तबस्सुम का अपने मायके के युवक दानिश से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी अवैध रिश्ते की वजह से दोनों ने मिलकर युसूफ की हत्या कर दी। पूछताछ में तबस्सुम ने अपराध कबूल कर लिया है।

पुलिस ने क्या कहा?

सीओ छर्रा धनंजय सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर तबस्सुम के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। फरार प्रेमी दानिश की तलाश में पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button