छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ले रहे वरिष्ठ पुलिस अफसरों की बैठक

रायपुर : राजधानी के न्यू सर्किट हाउस में आज प्रदेश के गृहमंत्री पुलिस अफसरों की बैठक ले रहे हैं। बैठक में नक्सल उन्मूलन, नक्सल ऑपरेशन, नक्सल प्रभावित जिलों में विकास कार्य, आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुर्नवास नीति सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा चल रही है। सूत्रों ने बताया कि यह महत्वपूर्ण बैठक आज सुबह 11 बजे से न्यू सर्किट हाउस में प्रारंभ हुई है। बैठक में राज्य पुलिस प्रमुख डीजीपी डीएम अवस्थी सहित पुलिस मुख्यालय के आला अफसर और खासकर बस्तर रेंज के आईजी सहित अन्य वरिष्ठ अफसर विशेष रूप से उपस्थित हैं। बैठक में नक्सल उन्मूलन को लेकर चर्चा की गई, पुलिस अफसरों ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में राज्य पुलिस बल अन्य सुरक्षा बलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर तथा आंध्रप्रदेश पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर समय-समय पर ऑपरेशन चलाती रहती है।

ये खबर भी पढ़ें –  रायपुर :  मुख्यमंत्री की मां का स्वास्थ्य बिगड़ा, शहर के निजी अस्पताल में भर्ती

इसके अलावा नक्सल प्रभावित अन्य राज्यों की पुलिस के साथ भी बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य कर रही है। गृहमंत्री ने पिछले दो सालों में नक्सल उन्मूलन को लेकर चलाए गए महत्वपूर्ण ऑपरेशन व योजनाओं को लेकर भी पुलिस अफसरों से जानकारी ली। बैठक में गृहमंत्री ने नक्सल प्रभावित जिलों में तैनात पुलिस अधिकारियों व जवानों को होने वाली समस्याओं को लेकर भी जानकारी ली और वरिष्ठ अफसरों को इसके निराकरण करने का निर्देश दिया गृहमंत्री ने नक्सल प्रभावित जिलों में मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने खासकर शिक्षा और स्वास्थ्य की दिशा में चलाए जा रहे योजनाओं और इसके बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने सडक़, बिजली, पानी और शिक्षा और स्वास्थ्य की दिशा में अब तक हुए कामों और वर्तमान में चल रही योजनाओं की जानकारी भी ली।

1546417330tmr

बैठक में पुनर्वास नीति को लेकर मंथन चल रहा है। सूत्रों की माने तो इस नीति में जल्द ही बड़ा बदलाव हो सकता है। ज्ञात हो कि कुछ समय पूर्व ही यह बात सामने आई थी कि जीवन भर हिंसा के रास्ते में चलने के बाद बुजुर्ग होने पर जब वे संगठन के लिए काम नहीं कर पाते तो वे समर्पण कर देते हैं और उन्हें पुर्नवास नीति का लाभ मिल जाता है, जबकि उन्हें हिंसा और अपराधों के लिए सजा मिलनी चाहिए। ऐसे में पुर्नवास नीति में बदलाव को भी जरूरी माना जा रहा है, आज चल रही बैठक में संभवत: इस पर कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है।
 

https://www.youtube.com/watch?v=WnKYrme4ZJc&t=7s

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button