धमतरी

धोबी समाज के भवन में, कक्ष निर्माण का भूमिपूजन सम्पन्न

धमतरी।आमातालाब रोड अंबेडकर वार्ड में झिरिया धोबी समाज सामुदायिक भवन मे अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह, वार्ड पार्षद राजेंद्र शर्मा,पार्षद पूर्णिमा गजानंद रजक के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इसमें विशेष रूप से एमआईसी मेंबर राजेश ठाकुर, अवैश हाशमी,राजेश पांडे,पार्षद दीपक सोनकर
उपस्थित रहे।

धोबी समाज के सामुदायिक भवन मे अतिरिक्त कक्ष बनाने की मांग धोबी समाज के द्वारा समय समय पर किया जाता रहा है इस मांग को धोबी समाज द्वारा महापौर विजय देवांगन से किया गया जिस पर उन्होंने स्वीकृति प्रदान किए जिस पर आज आमातालाब रोड अंबेडकर वार्ड में धोबी समाज  समुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का महापौर विजय देवांगन और अतिथियों के द्वारा भूमि पूजन किया गया जिस पर समाज जनों में हर्ष व्याप्त है।

इस कार्यक्रम में संबोधित करते हुये महापौर देवांगन ने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण से गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों को विवाह समारोह में उपयोग के साथ साथ क्षेत्रवासी इसका उपयोग विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रमों के रूप में भी कर सकेगें। हम जनप्रतिनिधि होने के नाते शहर के विकास के लिए कृतसंकल्पित है और इसी दिशा में आज इस सामुदायिक भवन मे अतिरिक्त कक्ष का भूमि पूजन किया गया।

नगर में सर्वांगीण विकास कार्य कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता है।इस दौरान धोबी समाज अध्यक्ष गजानंद,लक्ष्मण रजक, कार्तिक राम रजक,छंमन रजक,मनराखन रजक,डमलेश कोसरिया, गुड्डा रजक,पप्पू रजक,रमेश निर्मलकर,झाडूराम रजक,चित्रलेखा निर्मलकर,शगुन बाई,कांसि बाई,सरोज निर्मलकर, कुलेश्वर सोनी,लछ्छु रजक,सहायक अभियंता विजय मेहरा,इंजीनियर लोमश देवांगन,वेदप्रकाश साहू, ठेकेदार राजकुमार फुटान एवं समाज जन अधिक संख्या मे उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button