नवा रायपुर में PNB की नई शाखा और एटीएम का लोकार्पण

रायपुर। नवा रायपुर स्थित इंद्रावती भवन परिसर में आज पंजाब नेशनल बैंक की नई शाखा, एटीएम और डिपॉजिट मशीन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इंद्रावती भवन के कर्मचारियों, स्थानीय नागरिकों और बैंक कर्मियों को शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्तीय समावेशन को लेकर देशभर में बड़ी प्रगति हुई है। पहले योजनाओं की राशि नगद में दी जाती थी, जिससे गड़बड़ियों की संभावना रहती थी। अब DBT और बैंकिंग विस्तार के ज़रिए यह राशि सीधे और पारदर्शी रूप से लाभार्थियों तक पहुँच रही है। उन्होंने बताया कि बस्तर जैसे क्षेत्रों में शांति के साथ-साथ बैंकिंग सेवाओं का विस्तार भी तेज़ी से हो रहा है। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम गाँव तक बैंकिंग सुविधा पहुँचे।
राज्य के वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने कहा कि प्रदेश में गुड गवर्नेंस की दिशा में निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के बैंकिंग सेक्टर और अर्थव्यवस्था में आगे अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बैंकों से आग्रह किया कि वे राज्य के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सचिव मुकेश बंसल, PNB के प्रबंध निदेशक अशोक चंद्र और अन्य अधिकारी व नागरिक मौजूद रहे।