IND vs PAK महामुकाबला: मैदान से पहले दिमाग़ी जंग, पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों रद्द की?

एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले ही माहौल गर्म हो चुका है। 21 सितंबर को होने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच से ठीक पहले पाकिस्तान टीम ने अपनी आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया है — और इसके पीछे की वजह ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है।
दरअसल, पिछली भिड़ंत के दौरान मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट और पाकिस्तान टीम के बीच हैंडशेक विवाद ने तूल पकड़ लिया था। PCB ने पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, लेकिन ICC के इनकार के बाद, नाराज़ पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ही टाल दी।
क्या पाकिस्तान दबाव में है?
क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि पाकिस्तान टीम इस समय मानसिक दबाव में है और मीडिया के तीखे सवालों से बचना चाहती है। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पीछे हटना इसी का संकेत माना जा रहा है। कई फैंस इसे खेल भावना के खिलाफ मान रहे हैं, वहीं भारतीय समर्थक इसे पाकिस्तान की “कमजोरी” और “घबराहट” बता रहे हैं।
टीम इंडिया का फोकस केवल क्रिकेट पर
इस विवाद में भारत की टीम पूरी तरह से तटस्थ बनी हुई है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया है कि उनका और टीम का पूरा ध्यान सिर्फ मैच और प्रदर्शन पर है, बाहरी शोर-शराबे से नहीं।



