Independence Day 2020: Raipur में किन्नरों ने भी मनाया आजादी का पर्व
रायपुर, कलेक्ट्रेट गार्डन में तृतीय लिंग समुदाय (Third gender community) के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया l 40 तृतीय लिंग व्यक्तियों ने सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए राष्ट्रगान (National anthem) किया l
राष्ट्रगान (National anthem) के बाद शैली राय तृतीय लिंग (Third gender community) व्यक्तियों के अनुकंपा नियुक्ति में समावेश करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट किया उन्होंने आगे कहा कि इस फैसले से हमारे कम्युनिटी को नौकरी के अवसर खुलेंगे और समुदाय का आर्थिक सशक्तिकरण होगा l
विद्या राजपूत इस महामारी के संकट में अपनी सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धाओं (Corona warrior) डॉक्टर ,नर्स ,पुलिस, सफाई कर्मचारी ,मीडिया, इमरजेंसी सर्विस, शासन प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए मंगल कामना की l
भैरवी रवि अमरानी के द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति से समुदाय में उत्साह का माहौल बना और देशभक्ति गानों से कलेक्टर गार्डन गूंज उठा l
कार्यक्रम के अंत में रॉबिन हुड आर्मी संस्था के द्वारा समस्त तृतीय लिंग व्यक्तियों को सुखा राशन का वितरण किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ तृतीय लिंग संस्था (Third gender community) छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति, रायपुर द्वारा किया गया l
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े