मुंबई। आज पूरा भारत 74वां स्वतंत्रता दिवस (74th Independence Day) मना रहा है। कोरोना काल में भी लोग आजादी का जश्न उत्साह के साथ मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लाल किले से सातवीं बार राष्ट्र को संबोधित कर तिरंगा फहराया। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Stars) ने भी सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां दी हैं।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े