शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 का आज से आगाज: ओटीटी पर मचेगा धमाल

भारत के सबसे लोकप्रिय बिजनेस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का पांचवां सीजन आज 5 जनवरी 2026 से सोनी लिव (Sony LIV) प्लेटफॉर्म पर शुरू हो रहा है। इस शो को लेकर दर्शकों और स्टार्टअप जगत में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस सीजन के प्रोमो और पुराने सीजन के वायरल मीम्स जैसे अशनीर ग्रोवर का ‘भाई क्या कर रहा है तू?’ फिर से ट्रेंड कर रहे हैं। इस बार शो में कुछ नए ‘शार्क्स’ (इन्वेस्टर्स) की एंट्री की भी चर्चा है, जो उभरते हुए उद्यमियों के सपनों को पंख देंगे।
सीजन 5 के प्रीमियर के साथ ही इंटरनेट पर चर्चा शुरू हो गई है कि इस बार कौन से अनोखे बिजनेस आइडियाज सामने आएंगे और कौन से स्टार्टअप को करोड़ों की फंडिंग मिलेगी। शो के निर्माताओं ने वादा किया है कि यह सीजन पिछले सभी सीजन्स से बड़ा और अधिक प्रेरणादायक होगा। स्टार्टअप कल्चर के प्रति युवाओं के बढ़ते रुझान के कारण ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शो से जुड़े हैशटैग टॉप ट्रेंड्स में बने हुए हैं। लोग बेसब्री से नए एपिसोड्स का इंतजार कर रहे हैं ताकि देख सकें कि भारत के अगले बड़े यूनिकॉर्न कौन हो सकते हैं।


