‘भारत’ दुनिया से हथियार खरीदने वाला, अब बेचेगा मिसाइल पढ़िए पूरी खबर..

नई दिल्ली : भारत सरकार ने पिछले बुधवार जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल आकाश को हिंदुस्तान संग दोस्ताना संबंध रखने वाले देशों को निर्यात करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक समिति तैयार की गई है जिससे रक्षा संबंधित निर्यात को त्वरित मंजूरी प्राप्त हो सके।
बता दें कि ‘आकाश’ एक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 25 किलोमीटर तक है। इसको भारतीय वायुसेना में वर्ष 2014 में सम्मिलित किया गया था। इसके एक साल के पश्चात इस मिसाइल को भारतीय थलसेना में सम्मिलित किया गया था।
जानकारी के मुताबिक, ‘आकाश’ 95 फीसदी तक भारत में निर्मित मिसाइल है जो लगभग 25 सालों में बनकर तैयार हुई है। सरकार की तरफ से जारी सूचना में इस बात का जिक्र नहीं है कि सरकार किन देशों को ये मिसाइल बेचने जा रही है।हालांकि, सरकार ने यह अवश्य बोला है कि आकाश को ‘मित्र देशों’ को बेचा जाएगा। साथ ही निर्यात की जाने वाली मिसाइल उस मिसाइल से अलग होगी जो कि भारतीय वायु सेना एवं भारतीय सेना के पास है।