भारतीय महिला टीम का क्रिकेट विश्वकप में विजयी आगाज, पाकिस्तान को 107 रनों से हराया
दिल्ली। महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत ने जीत के साथ महिला आगाज किया है। भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराया है। अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान पर जीत के बाद भारतीय महिला टीम काफी उत्साहित है। अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला 10 मार्च को मेजबान न्यूजीलैंड से होगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में सात विकेट पर 244 रनों लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम से शानदार अर्द्ध शतकीय पारियों में स्मृति मंधाना ने 52 रन, पूजा वस्त्रकर ने 67 रन और स्नेह राणा ने नाबाद 53 रन की पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने 40 रनों के योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 43 ओवर में 137 रन पर ही पेमेलिटन लौट गई। भारत की राजेश्वरी गायकवाड़ ने 10 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट झटके। झूलन गोस्वामी और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लिए। मेघना और दीप्ति ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।