मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
इंदौर खंडपीठ: मप्र के लिए नए जजेस पर विचार नहीं, 40 हाई कोर्ट जजेस के पद हैं पर अभी केवल 29 सेवाएं दे रहे, अगले साल सात रिटायर्ड होने वाले हैं

इंदौर: इंदौर खंडपीठ से भी अगले साल दो जजेस सेवानिवृत्त हो रहे हैं । 14 दिसंबर को हुई सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में मप्र के लिए नए जजेस पर विचार ही नहीं हुआ । पिछले दिनों जस्टिस वंदना कसरेकर का निधन भी हो गया । इस तरह आने वाले दिनों में संख्या घटकर 27 ही रह जाएगी । वहीं अगले साल के अंत तक सात जजेस रिटायर्ड भी हो जाएंगे।
ऐसे में जजेस की संख्या घटकर 19 ही रह जाएगी । आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में हाई कोर्ट जजेस के 40 स्थायी पद मंजूर हैं, लेकिन इस समय महज 29 जज ही सुनवाई कर रहे हैं। इसमें भी एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव और इंदौर खंडपीठ के जस्टिस एससी शर्मा को क्रमश इलाहाबाद और कर्नाटक भेजा रहा है।