मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
इंदौर को पीपल्याहाना फ्लायओवर के साथ इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल की मिलेगी सौगात, सीएम उद्योगपतियों से भी करेंगे बात

इंदौर : इंदौर, पीथमपुर से रोजाना करीब 25 टन माल की आवाजाही होती है जो वाया दिल्ली-मुंबई होकर आता-जाता है। अब यहां से व्यापारी अपना माल सीधे दुनिया में कही भी भेज सकेंगे। सीएम शिवराजसिंह चौहान बुधवार को इंदौरियों को पीपल्याहाना फ्लायओवर के साथ कार्गो टर्मिनल, इनक्यूबेशन सेंटर, गांधी हॉल, पांच एसटीपी, पानी की आठ टंकियों समेत कई सौगातें शहरवासियों को सौंपेंगे।
इंटरनेशनल कार्गो की शुरुआत होने से इंदौर से अपना प्रोडक्ट भेजने में उद्योगपति-व्यापारियों को आसानी हो जाएगी। सबसे खास बात यह है कि यदि सीधी कार्गो फ्लाइट नहीं है तो व्यापारी यहां से कस्टम करवाकर बुक कर सकेंगे। उन्हें दिल्ली-मुंबई में दोबारा कस्टम नहीं करवाना होगा।




