छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
उद्योग मंत्री 18 अगस्त को कोरबा में करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा

रायपुर। 18 अगस्त, सोमवार को प्रातः 11:30 बजे जिला पंचायत कोरबा सभागृह में नगर निगम कोरबा के तहत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और शासकीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम विभाग के अधिकारी बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, सुबह 11:15 बजे चारपारा कोहड़िया से जिला पंचायत सभागृह के लिए प्रस्थान किया जाएगा। वहीं, शाम 4:30 बजे रूमगड़ा के कृष्ण कुमार परिवार के दशगात्र कार्यक्रम में भी उपस्थित होकर स्थानीय सांस्कृतिक आयोजनों में हिस्सा लिया जाएगा। इसके बाद रायपुर के लिए प्रस्थान किया जाएगा।
यह बैठक कोरबा में विकास की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा और आने वाले कार्यों की रूपरेखा तय करने के लिए अहम मानी जा रही है।