हर ग्राम पंचायत में महिलाओं के लिए ‘महतारी सदन’ – आत्मनिर्भरता और समरसता की ओर एक कदम

रायपुर। प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने और सामूहिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘महतारी सदन’ की स्थापना की जा रही है। इन केंद्रों के माध्यम से महिलाओं को एक सुरक्षित, सुविधाजनक और प्रेरणादायक वातावरण मिलेगा जहाँ वे विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपनी क्षमताओं का विकास कर सकेंगी।
पहले चरण में राज्य सरकार ने 166 महतारी सदनों के निर्माण को मंजूरी दी है। इनमें से तीन सदन मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले के दुग्गी, कटकोना और ठग्गांव ग्राम पंचायतों में स्थापित किए जाएंगे। हर महतारी सदन के निर्माण के लिए 30 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
प्रत्येक सदन लगभग 2500 वर्गफुट क्षेत्र में बनेगा, जिसमें कमरा, बरामदा, हॉल, रसोई, स्टोररूम, पेयजल के लिए ट्यूबवेल और सामुदायिक शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाएं शामिल होंगी।
इस पहल को लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। मनेंद्रगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को इस योजना में शामिल किए जाने पर जनप्रतिनिधियों ने राज्य नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। उम्मीद है कि ये महतारी सदन ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे और उन्हें एक नई दिशा देंगे।