मनी
Share Market: मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

- सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. बुधवार को सेंसेक्स 2.96 अंक की मामूली बढ़त से 36,321 के स्तर पर रहा जबकि निफ्टी 3.50 अंक की तेजी के साथ 10,890 पर बंद हुआ.
- दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,462.03 के ऊपरी और 36,278.61 के निचले स्तर को छुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो कारोबार के दौरान यह 10,928.15 के ऊपरी और 10,876.90 के निचले स्तर पर रहा. इससे पहले सेंसेक्स 52 अंकों की बढ़त के साथ 36,370.74 पर खुला तो वहीं निफ्टी की शुरुआत 12.85 अंकों की बढ़त के साथ 10,899.65 पर हुई.
- कारोबार के दौरान जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली है उनमें यस बैंक, इंडसलैंड बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीबैंक, ओएनजीसी, एसबीआईएन, एक्सिस बैंक, रिलायंस, सनफार्मा, टीसीएस, एनटीपीसी और एलएंडटी हैं. वहीं जिन शेयरों में गिरावट देखी गई है उसमें टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, मारुति, एचडीएफसी, कोटक बैंक और आईटीसी हैं. बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट देखी गई जबकि स्मॉलकैप सूचकांक में बढ़त रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 3.03 अंकों की गिरावट के साथ 15,187.14 पर रहा. जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 21.19 अंकों की तेजी के साथ 14,659.61 पर बंद हुआ.
- एशियाई बाजारों की बात करें तो कोरिया का कोस्पी सूचकांक 0.43 फीसदी लाभ में और चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक पिछले स्तर पर स्थिर रहा. वहीं हांगकांग का हैंगसेंग में 0.27 फीसदी की तेजी रही और जापान का निक्की 0.55 फीसदी घाटे में बंद हुआ.
रुपये का हाल
- इससे पहले बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की कमजोरी के साथ 71.06 के स्तर पर खुला. वहीं मंगलवार को रुपया 13 पैसे कमजोर होकर 71.05 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया था. यह रुपये का एक माह का निम्न स्तर है.