श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी की अंतिम परीक्षा? विजय हज़ारे में मुंबई के लिए खेलेंगे दो मैच

मध्यक्रम बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर के लिए 2026 की शुरुआत “करो या मरो” वाली लग रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI ने उन्हें मुंबई की विजय हज़ारे ट्रॉफी टीम में दो मैचों के लिए शामिल करने पर सहमति दे दी है, ताकि उनकी फॉर्म और फिटनेस पर आखिरी नज़र डाली जा सके। टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच चयनकर्ता यह देखना चाहते हैं कि अय्यर वनडे और T20 दोनों फॉर्मेट के लिए खुद को फिर से साबित कर पाते हैं या नहीं।
शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों के मजबूत प्रदर्शन के बाद अय्यर की जगह पहले ही अस्थिर हो चुकी थी, ऊपर से चोट और आउट‑ऑफ‑फॉर्म ने स्थिति और मुश्किल कर दी। अब घरेलू टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सीधे राष्ट्रीय टीम की अगली लिस्ट पर असर डाल सकता है। कई पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि अगर वे इन मैचों में रन नहीं बनाते, तो उन्हें कम से कम छोटे फॉर्मेट से बाहर होना पड़ सकता है, जबकि फैंस सोशल मीडिया पर बहस कर रहे हैं – “क्या BCCI ने उन्हें बहुत देर से मौका दिया?”




