
रायपुर: छत्तीसगढ़ में 15 दिसंबर तक कम ठंड पड़ने का ट्रेंड है । फिलहाल हल्की गर्मी भी महसूस हो रही है। बंगाल की खाड़ी में चक्रवात और अन्य कारणों से दिसंबर के पहले पखवाड़े में रात का तापमान औसतन एक-दो बार 15 से 20 डिग्री तक पहुंच रहा है ।
इस साल 13 दिसंबर को ही रात का तापमान राजधानी में 19 डिग्री तक पहुंच गया है और अगले दो दिन में तापमान एक-दो डिग्री बढ़ सकता है । मौसम विज्ञानियों के अनुसार 16 दिसंबर से मौसम साफ होने लगेगा। और 18 दिसंबर से राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं ।