देश

जमाखंडी : नीरव, माल्या, ललित मोदी भाग गए, ‘चौकीदार’ ने कुछ नहीं बोला: राहुल

जमाखंडी :  चुनावी राज्य कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके गृह राज्य गुजरात के विकास मॉडल पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि नीरव मोदी, विजय माल्या और ललित मोदी करोड़ों रुपये लेकर भाग गए लेकिन खुद को देश का चौकीदार बताने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने एक शब्द नहीं बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य का निजीकरण कर दिया है जिससे गरीबों का जीवन मुहाल हो गया है।उन्होंने कहा कि गुजरात में गरीबों की जमीन छीनकर उसे उद्योपतियों को दे दी जाती है। इसके विपरीत कर्नाटक सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है और उन्हें सस्ता राशन दे रही है। राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रख्यात कन्नड़ कवि बसवन्ना का हवाला देकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी जो कहते हैं, वह करते नहीं हैं। पीएम मोदी ने करोड़ों युवाओं को रोजगार देने का वादा किया लेकिन वह पूरा नहीं किया। हर व्यक्ति को 15 लाख रुपये देने का वादा भी पूरा नहीं कर सके जबकि बसवन्ना जी ने कहा था कि जो वादा करो, उसे पूरा जरूर करो।’उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी देश के चौकीदार बनना चाहते हो लेकिन जब आप कर्नाटक आते हो तो आपके आसपास जेल जाने वाले मंत्री मौजूद रहते हैं। अमित शाह के बेटे जय शाह तीन महीने के अंदर 50 हजार रुपये को 80 करोड़ रुपये में बदलते हैं और आपके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। आपने पूरे देश को लाइन में खड़ा कर दिया लेकिन नीरव मोदी जनता का 22 हजार करोड़ लेकर भाग जाता है। विजय माल्या और ललित मोदी भी भाग जाता है लेकिन देश का चौकीदार कुछ नहीं कहता है।

अगर आप बसवन्ना जी को मानते हैं तो उनकी बातों को अमल में लाओ।’पीएम मोदी जहां जाते हैं, नफरत फैलाते हैं
राहुल ने कहा कि बसवन्ना जी शांति की बात करते थे लेकिन आप जहां जाते हो नफरत फैलाते हो। उन्होंने कहा, ‘केंद्र की वर्तमान सरकार केवल अमीरों की है जबकि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार सबका विकास करने पर ध्यान दे रही है। हमने किसानों के लिए काम किया। पानी किसानों के लिए जीवन रेखा है और हमारी सरकार ने कई सिंचाई परियोजनाओं को शुरू किया है। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि वे तीन लाख रुपये तक बिना ब्याज के लोन ले सकें।’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मैंने पीएम मोदी से कहा था कि किसानों के लोन माफ किए जाएं लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। पीएम मोदी जब भाषण देते हैं तो दलित और आदिवासियों की बात करते हैं। कर्नाटक ने 27 हजार करोड़ रुपये एसएसी और एसटी को दिया लेकिन पूरे हिंदुस्तान के दलितों और आदिवासियों के लिए मोदी जी ने मात्र 55 हजार करोड़ रुपये दिया।शैक्षणिक संस्थानों का निजीकरण कर दियाउन्होंने कहा, ‘हमारी कांग्रेस सरकार कर्नाटक में महिलाओं को पोस्ट ग्रैजुएशन तक मुफ्त शिक्षा दे रही है। यह गुजरात सरकार के विपरीत है जिसने ज्यादातर शैक्षणिक संस्थानों का निजीकरण कर दिया। इससे छात्र-छात्राओं को भारी फीस चुकानी पड़ रही है। बीजेपी सरकार गुजरात में बड़े उद्योपतियों को जमीन दे रही है जबकि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार एक रुपये प्रति किलो चावल दे रही है। यह बीजेपी और कांग्रेस के बीच अंतर है।’ राहुल ने कहा, ‘हम यह कभी नहीं कहेंगे कि हमने अकेले ही इस देश को बदल दिया। हम देश की शक्ति को महत्व देते हैं। यह युवा और महिलाएं हैं जो देश को बदल रहे हैं और हम आपके साथ खड़े हैं।’
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button