जगदलपुर : जिले में चुनाव के एक दिन पूर्व घटित हुई मारपीट की घटना में अब दोनों पक्ष सामने आ गए हैं। दोनों ने ही अपने अपने पक्ष पुलिस थाना फरसगांव में रखते हुये एक दूसरे पर आरोपी की बौछार की है। इस घटना के बाद दोनों ही पक्ष खुद को बेकसूर बताते हुये प्रतिद्वंद्वी पर गंभीर आरोप लगा रहे है। इधर मोहन मरकाम घटना के बाद फटे हुए कपड़ों में नजर आये, तो दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ता लक्की अरोरा के भी बैंडेजो में लिपटे फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।
यह तो जांच होने के बाद ही पता चलेगा कि सही कौन बोल रहा है। पर तब तक दोनों पक्ष मीडिया के माध्यम से अपने को सही साबित करते ही रहेंगे। भाजपा की ओर से लक्की अरोरा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, जबकि कांग्रेस की ओर एफआईआर दर्ज कराने की कवायदें चालू है।