रायपुर (Fourth Eye News) छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के सैम्पलों की जांच की सुविधा अब जगदलपुर मेडिकल काॅलेज में भी मुहैया करा दी गई है।
रायपुर : ज़रूरतमंद और नि:शक्तजनों को प्रशासन पहुँचा रहा राशन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस टेस्टिंग के लिए जगदलपुर के मेडिकल काॅलेज को सभी आवश्यक उपकरण, जांच किट और पीपीई किट आदि प्रदान कराया गया है।
सीएम भूपेश बघेल का पीएम को खत, मजदूरों के लिए राहत पैकेज की मांग
अभी तक कोरोना के सैम्पलों की जांच की सुविधा राज्य में केवल एम्स रायपुर मंे ही थी अब जगदलपुर मेडिकल काॅलेज में भी कोरोना टेस्टिंग की सुविधा मुहैया होने से इस महामारी के संक्रमण को रोकने में काफी मदद मिलेगी। इसके साथ ही कोरोना के संदिग्ध और पाॅजिटिव मरीजों के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय में बेड और आई.सी.यू., वेंटिलेटर आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैै।