छत्तीसगढ़बस्तर

जगदलपुर : इंजीनियरिंग छात्रों ने बनाई ई-साइकिल

 जगदलपुर : पेट्रोल की आसमान छूते दामों ने जहां आम जनता की नींद उड़ा दी है, वहीं इसके लेकर चुनावी मुद्दे भी उठ रहे हैं। ऐसे में इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों ने इसके विकल्प में इलेक्ट्रानिक बैटरीयुक्त साइकिल का अविष्कार किया है। चार दोस्तों ने उनके द्वारा इजाद की गई ई-साइकिल का प्रदर्शन पत्रकारों के समक्ष किया।

ये खबर भी पढ़ें – जगदलपुर : यात्रियों से भरी जीप पलटी,एक की मौत, 12 लोग घायल

इंजीनियरिंग छात्र आदित्य प्रकाश ने बताया कि बड़ रहे वायु प्रदूषण और ईंधन की बड़ती कीमतों का विकल्प तलाशने उनके मन में ई-साइकिल बनाने का विचार आया। इसके उपयोग में खर्च भी कम है। वहीं ईंधन की बचत के साथ पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा। फिर क्या था। आदित्य ने अपने दोस्तों रवि शंकर झा, आयुष श्रीवास्तव व विवेंद्र साहू के साथ मिलकर इस पर शोध करना शुरू किया।

ये खबर भी पढ़ें – जगदलपुर : एक लाख के गांजा समेत चार तस्कर गिरफ्तार

उन्होंने वरिष्ठ प्राध्यापकों से मार्गदर्शन भी लिया। इस फ्यूरो बाइक का प्रदर्शन करते हुए इन छात्रों ने इसकी खूबियों के बारे में बताया कि ई-साइकिल बनाने में 18 हजार रूपए का खर्च आया है। इससे अधिकतम 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तय की जा सकती है। बैटरी की क्षमता फूल चार्जिग के बाद 25 किमी चलने की है। मोटरयान नियमों के तहत इसे चलाने के लिए किसी प्रकार के लाइसेंस अथवा रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें – जगदलपुर : बस्तर में उत्पादित जैविक काजू खाकर भारत होगा हृष्टपुष्ट

250 वॉट के मोटर व 24वोल्ट की बैटरी की सहायता से चलने वाली इस बाइक को पुरुष व महिलाएं बड़ी आसानी से चला सकते हैं। अंधेरे के लिए इसमें तेज रौशनी की लाइट व हार्न के लिए बजर भी लगाया गया है।

छात्रों ने बताया कि इसमें ब्रेक सेंसर लगाया गया है जिससे ब्रेक दबाते ही मोटर ऑफ हो जाता है और साइकिल नियंत्रित हो जाती है। साइकिल की पैडल से ही बैटरी रिजार्च करने की दिशा में भी छात्र शोध करने में जुटे हैं।

 

https://www.youtube.com/watch?v=goQuUN7YY6U

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button