छत्तीसगढ़बस्तर

जगदलपुर : पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के नाम पर हो एयरपोर्ट

जगदलपुर : नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी, नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को ई मेल से भेजे गए पत्र के द्वारा नव लोकार्पित जगदलपुर विमानतल का नाम भारतरत्न, पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ए पी जे अब्दुल कलाम की स्मृति में (एपीजे अब्दुल कलाम विमानतल जगदलपुर) करने का निवेदन किया है।राजेन्द्र बाजपेयी ने कहा है कि जगदलपुर हवाई पट्टी से जगदलपुर विमानतल तक के सफर मे अब्दुल कलाम जी की यादें जुड़ी हुई हैं ।

ई मेल से भेजे गए पत्र 

डीआरडीओ के विकास कार्यो के सम्बन्ध में वैज्ञानिक के रूप में अब्दुल कलाम जी बराबर जगदलपुर आते- जाते रहते थे । रक्षा मंत्रालय के मानक के अनुसार हवाई पट्टी के जीर्णोद्धार में भी अब्दुल कलाम जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी आज जब यह हवाई पट्टी ने विमानतल का रूप ले लिया है तो देश के महान वैज्ञानिक रहे अब्दुल कलाम जी के नाम पर इस विमानतल का नामकरण करना हम बस्तर वासियों की ओर से उन्हे सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।

ये भी खबरें पढ़ें – रायपुर : मुख्यमंत्री ने सडक़ हादसों पर चिंता प्रकट की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button