मंत्रीजी अब आपके मोबाइल पर 24 घंटे उपलब्ध !
रायपुर, 25 छग के कृषि सिंचाई एवं पशुपालन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को अपने विभागों से संबंधित मोबाइल एप्प का लोकार्पण किया। इस एप्प के माध्यम से छग राज्य के करोड़ों निवासी विशेषत: ग्रामीण इलाकों के वे निवासी जो कृषि ओर पशुपालन आदि व्यवसाय से जुड़े है अब अपनी समस्याओं से कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को सीधे तौर पर अवगत करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया था। सुशासन को और भी सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने और मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। बृजमोहन अग्रवाल ने आज इस एप्प को लोकर्पित कर जनता को समर्पित किया ।
श्री अग्रवाल ने अपने आवास परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने जिनकी देश ही विदेश स्तर पर भी सर्व शिक्षा अभियान प्रधानमंत्री सडक़ योजना, शासन, प्रशासन में पारदर्शिता लाने आम लोगों की कठिनाईयों पर विचार एवं चिंतन कर उसे हल करने का रास्ता दिखाया। मंत्री अग्रवाल ने बाजपेयी की कविता की पंक्तियां दोहराते हुये कहा कि इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुये डिजिटल इंडिया बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को सकार करने के लिए विभागों से संबंधित एप्प को लॉच किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि विभाग स्तर पर समस्याओं का समाधान कर समय सीमा पर लोगों को जानकारी दी जाएगी साथ इससे लोगों को योजनाओं की आसानी से जानकारी भी मिल पाएगी। एप्प के अंतर्गत लोग मेरे विभिन्न विभागों जैसे कृषि, पशुपालन,मछली पालन, जल संसाधन , धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व आदि विभागों में अपनी शिकायतों को अपे फोन के जरिए दर्ज करवा सकेंगे। इतना ही नहीं उन्हें अपनी शिकायतों का पंजीकरण क्रमांक दिया जाएगा जिससे वह फोन पर ही इनके स्टेटस का पता कर पाएंगे। वहीं मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र रायपुर दक्षिण के लाखों लोग अपनी किसी भी समस्या को साझा कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि छग की जनता के प्रति जवाबदेही और भी बढ़ जाएगी और उनकी मंत्रालयों के कार्यों में पारदर्शिता भी बढ़ेगी।
श्री अग्रवाल ने एक प्रश्र के जवाब में कहा कि सही गौपालकों को गौसेवा के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। पिछले एक माह में 20 और कुछ दिनों में तीन गायों की मृत्यु हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृत गायों के पेट में भोजन पाया गया है। जहां घटना हुई है वह गौशाला निजी है और उसका पंजीयन नहीं हुआ है।