छत्तीसगढ़
75 लाख की सेकेंड हैंड मशीन जलकुंभी साफ करा रहा है जगदलपुर नगर निगम – भाजपा
जगदलपुर में नगर निगम द्वारा 75 लाख रुपए खर्च कर एक्वैटिक वीड हारवेस्टिंग मशीन खरीदी । जिसे दो दिन से दलपत सागर में जलकुंभी की सफाई के लिए उतारा गया है, लेकिन अब यह नई 75 लाख वाली पूरी मशीन विवादों के घेरे में आ गई है। इस मशीन की कार्यक्षमता और इसके नए होने पर ही सवाल खड़े हो गए हैं।
मशीन को लेकर उठ रही शंकाओं को देखते हुए भाजपा ने तो मशीन की जांच के लिए पार्षदों का दल और एक्सपर्ट मैकेनिकों की एक टीम को मौके पर जांच के लिए भी भेजा दिया। शुक्रवार को दलपत सागर में इस मशीन का अवलोकन किया।