छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंबस्तर
जगदलपुर: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत एन एच 30 पर दुर्घटना

जगदलपुर, (Fourth Eye News) छत्तीसगढ़ के बस्तर के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें तीन बाइक सवार युवकों की मौत की खबर सामने आ रही है, दरअसल यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया, हादसे से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद से पूरे गांव में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
जगदलपुर : एक लाख के ईनामी समेत दो सक्रिय नक्सलियों ने किया समर्पण
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 30 प्रमाण पाल गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे से तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों युवक ओडिशा से लौटकर अपने घर जा रहे थे।