फिलीपीन्स : पहली बार आर्मी रिज़र्व में शामिल किया ट्रांसजेंडर
फिलीपीन्स : फिलीपीन्स ने सेना में पहली बार किसी ट्रांसजेडर को भर्ती किया है. फिलीपीन्स की संसद कांग्रेस की सदस्य 50 साल की गेराल्डिन रोमन ने कैथोलिक बाहुल्य वाले देश की कांग्रेस में 2016 में पहली बार शामिल हुईं.
फिलीपीन्स के रक्षा विभाग के प्रवक्ता आर्सेनियो आनडोलांग ने बताया कि वह फिलीपीन्स की सेना में भर्ती होने वाली पहली महिला ट्रांसजेंडर होंगीं. उन्होंने कहा कि गेराल्डिन रोमन का सेना में भर्ती होना ये दिखाता है कि जब देश की सेवा की बात आती है तो उसमें जेंडर कभी भी बाधक नहीं बनता है. उन्होंने कहा कि युद्ध और आपदा कभी भी जेंडर देखकर नुकसान नहीं पहुंचाते वो सबके लिए बराबर घातक होते हैं, इसलिए जब देश के सेवा की बात आती है तो इसमें सबको हिस्सा लेना चाहिए.
फिलीपीन्स अक्सर विधायिका व कैबिनेट के सदस्यों को सेना में जगह देता रहता है. रोमन को आर्मी रिज़र्व में लेफ्टिनेंट कर्नल के रैंक पर चुना गया है. इनके साथ दो अन्य साथियों को भी आर्मी के लिए चुना गया है.
एक जाने-माने राजनीतिक परिवार में जन्म लेने वाली रोमन ने 1990 में अपना जेंडर बदलवा लिया था. एलजीबीटी समाज के लोगों ने रोमन के इस राजनीतिक सफलता की तारीफ की है. खासकर उस समाज के लिए यह बड़ी उपलब्धि है जहां तलाक व समलैंगिक विवाह पर रोक है.