साहू समाज के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी को जनता कांग्रेस ने दिया श्रद्धांजलि, अमित जोगी ने कहा, उनका निधन प्रदेश के लिए अपूर्णीय क्षति

रायपुर । छत्तीसगढ़ साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी के निधन होने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने श्रद्धांजलि प्रकट किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा अर्जुन हिरवानी जी के निधन से न सिर्फ साहू समाज बल्कि प्रदेश के लिए एक अपूर्ण क्षति है। सरल, सहज, सामाजिक सोच से ओतप्रोत स्वर्गीय हिरवानी ने अपने जीवन काल में साहू समाज के उत्थान के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। जिसे समाज और प्रदेश कभी भुला नहीं सकता। अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा अर्जुन हिरवानी साहू समाज के गौरव थे, जिन्होंने छत्तीसगढ़ साहू को एकता के सूत्र में बांध कर समाज को एक नई दिशा और पहचान देने और समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है। स्व अर्जुन हिरवानी के निधन होने पर मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, महामंत्री महेश देवांगन, जिलाध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश देवांगन, मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ अनामिका पाल, गजेंद्र देवांगन, अश्वनी यदु , छात्र संगठन के अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी संदीप यदु, अजय पाल, अजय देवँगन तरुण सोनी अविनाश साहू नीलेश चौहान सनी होरा, विक्रम नेताम, सनी तिवारी, रमेश चंद्रकार, नाथेला ध्रुव, दशम तांडी आदि श्रद्धांजलि अर्पित की है।