जांजगीर-चांपा जिला अस्पताल को बड़ी सौगात: नए ओपीडी हॉल और 10 बेड के अत्याधुनिक एनआईसीयू का शुभारंभ

जांजगीर-चांपा जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वच्छता, दवाओं की उपलब्धता और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की।
इस मौके पर नवनिर्मित ओपीडी हॉल और नवजात शिशुओं के विशेष उपचार के लिए 10 बेड वाले अत्याधुनिक एनआईसीयू वार्ड का विधिवत शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एनआईसीयू की शुरुआत से अब गंभीर स्थिति वाले नवजात शिशुओं को इलाज के लिए बाहर नहीं भेजना पड़ेगा, जिससे समय पर बेहतर उपचार संभव हो सकेगा।
उन्होंने जीवनदीप समिति के माध्यम से स्वीकृत विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए कलेक्टर जन्मेजय मोहबे के प्रयासों की सराहना की। मंत्री ने कहा कि मरीजों की जरूरतों के अनुसार समयबद्ध स्वीकृतियां देना एक सराहनीय पहल है, जिससे जिला अस्पताल की सेवाएं लगातार मजबूत हो रही हैं।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जिला चिकित्सालय प्रबंधन और चिकित्सक मौजूद रहे।




