जशपुर के पर्वतारोहियों ने हिमालय 2025 में दिखाई दमखम, युवाओं को मिला मुख्यमंत्री का सम्मान

जशपुर । जिले के युवाओं ने हिमाचल प्रदेश में आयोजित ट्राइबल अल्पाइन एक्सपीडिशन हिमालय 2025 में 5350 मीटर की ऊंचाई तक सफल आरोहण कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। अभियान के दौरान युवाओं ने ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग और आइस क्लाइंबिंग जैसी कठिन गतिविधियों में अद्वितीय साहस और कौशल दिखाया।
जशपुर के सीएम कैंप कार्यालय बगिया में उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कहा गया कि युवाओं की इस उपलब्धि से जिले और प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रति नई प्रेरणा पैदा होगी और युवाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामूहिक भावना का विकास होगा।
युवाओं ने कहा कि शासन और प्रशासन के सहयोग से उन्हें हिमालय अभियान में भाग लेने और यह उपलब्धि हासिल करने का अवसर मिला। अभियान ने न केवल व्यक्तिगत साहस को बढ़ावा दिया बल्कि छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय पहचान को भी सशक्त किया।




