छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

सीएसआर फंड से जशपुर को 61 करोड़ रूपए मिला पहली बार : अस्पताल और तीरंदाजी केंद्र और स्कूल भवनों का होगा निर्माण

पहली बार सीएसआर फंड से 61 करोड़ रूपए जशपुर जिले को विकास कार्यों के लिए मिले हैं। इस राशि का उपयोग स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किया जा रहा है। जशपुर में 35 करोड़ की लागत से 100 बिस्तरों वाला आधुनिक अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसका संचालन वनवासी कल्याण आश्रम करेगा। अस्पताल में सीटी स्कैन, एमआरआई, आईसीयू, डायलिसिस जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी और 2026 तक इसका निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है।

इसके अलावा, 20.53 करोड़ रुपये से सन्ना में तीरंदाजी केंद्र का निर्माण होगा, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का यह उद्देश्य है कि पहाड़ी कोरवाओं की धनुर्विद्या को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा मिले।

साथ ही, सीएसपीटीसीएल के सीएसआर फंड से आठ स्कूल भवनों का निर्माण 6.19 करोड़ रुपए की राशि से किया जाएगा। ये स्कूल फरसाबहार, कांसाबेल, कुनकुरी, बगीचा सहित विभिन्न ब्लॉकों में बनाए जाएंगे, जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा मिलेगी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि जिले के विकास का रोडमैप तैयार कर तेजी से कार्य किया जा रहा है और यह फंड जिले के पिछड़ेपन को दूर करने में मददगार होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button