छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

जशपुर के तैराकों ने लहराया परचम, तीन गोल्ड और दो सिल्वर से किया प्रदेश में नाम रोशन

बिलासपुर में आयोजित 12वीं छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय पैरा दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता में जशपुर जिले के जांबाज तैराकों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। जिले के खिलाड़ियों ने कुल तीन गोल्ड और दो सिल्वर मैडल अपने नाम कर जशपुर का परचम पूरे प्रदेश में बुलंद कर दिया।

प्रतियोगिता में सतेंद्र राम ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा। पानी की लहरों को चीरते हुए सतेंद्र ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर यह साबित किया कि जज़्बे के सामने कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती। उनके इस प्रदर्शन ने न केवल जशपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को गर्व से भर दिया।

वहीं, जशपुर के ही गोस्वामी पैंकरा ने भी अपने हुनर और हौसले का शानदार परिचय दिया। उन्होंने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक जीतकर जिले की शान में चार चांद लगा दिए।

अब सतेंद्र राम को मौका मिला है अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का। वे आगामी राष्ट्रीय दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता, जो 15 नवंबर से 18 नवंबर 2025 तक हैदराबाद में आयोजित होगी, में छत्तीसगढ़ की ओर से जलक्रीड़ा के मैदान में उतरेंगे। यह न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व का क्षण है।

जशपुर के इन तैराकों की सफलता यह संदेश देती है कि अगर हौसले बुलंद हों, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता। जशपुर के इन खिलाड़ियों ने मेहनत, संघर्ष और आत्मविश्वास की मिसाल पेश की है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button