देशबड़ी खबरें
जवानों को ‘शहीद का दर्जा’ नहीं मिलता लेकिन अनिल अंबानी को मिल जाते : राहुल गांधी

- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि पुलवामा हमले में मारे गए 40 जवानों को शहीद का दर्जा नहीं मिल सकता है लेकिन प्रधानमंत्री ने अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपये का ‘तोहफा’ दे दिया. राहुल ने गुरुवार को ट्वीट किया- ‘बहादुर शहीद हुए हैं. उनके परिवार संघर्ष कर रहे हैं. 40 जवान अपनी जान देते हैं लेकिन ‘शहीद’ का दर्जा नहीं मिला. जबकि इस आदमी ने कभी नहीं दिया, सिर्फ लिया. उन्हें अपने धन का 30,000 करोड़ गिफ्ट किया है जिसके बाद यह आदमी ‘पूरी जिन्दगी खुशी से रहेगा’. मोदी के NEW INDIA में आपका स्वागत है.’
- बता दें गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस मोदी सरकार पर आरोप लगाती रही है कि राफेल फाइटर जेट सौदे के तहत एक ऑफसेट अनुबंध दिलाने में मदद कर उद्योगपति को 30,000 करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाया. हालांकि सरकार और अनिल अंबानी ने सभी आरोपों से इनकार किया है.
- अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट को टैग किया है. सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के एक हफ्ते बाद राहुल की टिप्पणी यह आई है. इस हमले में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में अर्धसैनिक बल के काफिले के पास जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ने विस्फोटकों से भरे वाहन को उड़ा दिया था.
The brave are martyred. Their families struggle.40 Jawans give their lives but are denied the status of “Shaheed”. While this man has never given & only taken. He’s gifted 30,000Cr of their money & will live happily ever after. Welcome to Modi’s NEW INDIA.https://t.co/VjiJvSzN2h
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 21, 2019
- इससे पहले पुलवामा अटैक पर कांग्रेस ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भारतीय जनता पार्टी पर पुलवामा हमले को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा कि ‘पीएम मोदी और अमित शाह बस इसका राजनीतिक फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी नहीं की.’