खिलजी का रोल न प्ले करने की मिली थी सलाह: रणवीर सिंह
बॉलिवुड स्टार रणवीर सिंह फिल्म इंडस्ट्री में खुद को साबित कर चुके हैं। वह बेहद टैलेंटेड हैं, यह बात उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पद्मावत से भी साबित हो चुका है। इस फिल्म का पहला दिन उनके लिए बड़ा कलेक्शन देने वाला रहा है।
रणवीर बताते हैं कि कई लोगों ने उन्हें यह रोल करने के लिए मना किया था। उन्होंने बताया, दर्शकों से इस तरह का प्यार मिलना बहुत ही रेयर है। मैं आभारी हूं कि लोगों ने मेरी परफॉर्मेंस की इतनी तारीफ की।
क्रिटिक्स ने भी फिल्म में उनके रोल की तारीफ की है। रणवीर बताते हैं ईमानदारी से कहूं तो जब मुझे यह फिल्म ऑफर हुई थी तो ज्यादातर लोगों का कहना था कि हीरो को ऐंटी-हीरो रोल प्ले नहीं करना चाहिए। लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता। मैंने खिलजी को बतौर ऐक्टर अपने लिए चैलेंज के तौर पर लिया।
और मैं यह चैलेंज पूरा करना चाहता था। मैंने अपने मन की आवाज सुनी और संजय लीला भंसाली के विजन के हिसाब से चला। मुझे खुशी है कि जिस किरदार को जीवन देने के लिए संजय सर और मैं दो साल से दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, वो लोगों को पसंद आ रहा है।
वह भी रिसॉन्स देखकर बहुत खुश थे और उनका कहना था कि इस किरदार को लेकर उन्होंने बहुत बड़ा रिस्क लिया था और यह सफल रहा। मुझे बहुत खुशी है और बहुत संतुष्ट हूं।