रायपुर। जयंत यादव और नवदीप सैनी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने + के बाद वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। जयंत टीम में सुंदर की जगह लेंगे, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बैकअप के तौर पर नवदीप को टीम में जगह दी गई है। सिराज फिलहाल हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहे हैं।
Related Articles
Please comment
Check Also
Close
कौन था खंखार नक्सली अक्की राजू ? जिसके स्मारक को जवानों गिरा दिया
December 26, 2024