
रायपुर : इंडोर स्टेडियम में आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब यहां कार्यक्रम का कव्हरेज करने पहुंचे एक निजी चैनल के सेटअप मशीन में आग लग गई। हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इसके चलते लोगों में दहशत फैल गई थी।
सेटअप मशीन में आगी आग
सूत्रों ने बताया कि एक निजी चैनल के कर्मचारी पूरे साजो-सामान के साथ यहां आयोजित कार्यक्रम का कव्हरेज करने पहुंचे थे। इसी दौरान लाइव टेलीकास्ट के लिए जैसे ही सेटअप मशीन को ऑन किया गया, शॉट-सर्किट के चलते इसमें आग लग गई। आग लगने से मीडिया कर्मी भी हड़बड़ा गए थे। हालांकि जल्द ही आग को बुझा लिया गया, लेकिन इसके चलते स्टेडियम में अफरातफरी मच गई थी।